क्या तुमने देखा है पैसा
इसका रंग है कैसा
काला भी है और सफ़ेद भी,
लाल खून के जैसा
हर चीज खरीदी जाती इससे
जब हो जेब में पैसा
इस बिन सारी दुनिया सूनी
जग लागे जाने कैसा,
इससे इज्ज़त मिलती सबको,
सबसे ऊपर पैसा
औकात आपकी दो कौड़ी की
पास अगर ना पैसा ,
सारी दुनिया नाचे छम छम
जब खनके है पैसा
बीच में देखो ठठा रहा है
घुमा रहा है पैसा
जैसे भी हो जो भी करके
हर शख्स बनाये पैसा
पैसे की तो अमर कथा है,
मुख्य तत्व है पैसा
स्वास्थ्य अगर गिर जाये तो
इंसान बहाता है पैसा,
किन्तु बचा न पाए जीवन
चाहे जितना हो पैसा!
इसका रंग है कैसा
काला भी है और सफ़ेद भी,
लाल खून के जैसा
हर चीज खरीदी जाती इससे
जब हो जेब में पैसा
इस बिन सारी दुनिया सूनी
जग लागे जाने कैसा,
इससे इज्ज़त मिलती सबको,
सबसे ऊपर पैसा
औकात आपकी दो कौड़ी की
पास अगर ना पैसा ,
सारी दुनिया नाचे छम छम
जब खनके है पैसा
बीच में देखो ठठा रहा है
घुमा रहा है पैसा
जैसे भी हो जो भी करके
हर शख्स बनाये पैसा
पैसे की तो अमर कथा है,
मुख्य तत्व है पैसा
स्वास्थ्य अगर गिर जाये तो
इंसान बहाता है पैसा,
किन्तु बचा न पाए जीवन
चाहे जितना हो पैसा!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें