मुश्किल----
मुश्किलें इतनी पड़ीं,
के हर मुश्किल हो गई आसां ,
गर हो जाए कोई काम आसानी से,
तो हो जाती हूँ हैरां ,
किताबों में छपी भूलभूलैया में ढूंढना रास्ते,
या आँख मिचौली में ढूंढ़ना किसी हमजोली को,
किसी पहेली का ढूंढ़ना जवाब,
या दौड़ना किसी बाधा दौड़ में,
बचपन के ये खेल,बन गए मेरी जिंदगी,
मुश्किलों को पारकर ढूंढ़ती रही सवालों के जवाब,
अब तो बन गयी है आदत,आने लगा इसमें मज़ा,
बिना मुश्किलों के गर हो जाए काम,
तो क्या ख़ुशी पा सकता है इंसान?
शब्द अर्थ--हैरां --आश्चर्यचकित
मुश्किलें इतनी पड़ीं,
के हर मुश्किल हो गई आसां ,
गर हो जाए कोई काम आसानी से,
तो हो जाती हूँ हैरां ,
किताबों में छपी भूलभूलैया में ढूंढना रास्ते,
या आँख मिचौली में ढूंढ़ना किसी हमजोली को,
किसी पहेली का ढूंढ़ना जवाब,
या दौड़ना किसी बाधा दौड़ में,
बचपन के ये खेल,बन गए मेरी जिंदगी,
मुश्किलों को पारकर ढूंढ़ती रही सवालों के जवाब,
अब तो बन गयी है आदत,आने लगा इसमें मज़ा,
बिना मुश्किलों के गर हो जाए काम,
तो क्या ख़ुशी पा सकता है इंसान?
शब्द अर्थ--हैरां --आश्चर्यचकित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें