मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

शनिवार, 7 मार्च 2020

Wajood Se : By Nirupama Sinha !! {127} Parinay !!

परिणय-------
जीवन पथ के एक स्थान पर,
मिल जाते हैं दो अपरिचित,
चलते चलते बन जाते हैं,
वे प्रियतम वे चिरपरिचित।
चाहे सुख के क्षण हों अप्रतिम,
या दुःख कर दे अति व्यथित,
इक दूजे का हाथ थाम कर,
समय सदा करते व्यतीत।
यह संबंध सबसे गहन,
विश्वास प्रेम पर आधारित,
नवजीवन का नव सृजन ,
दोनों ही करते अंकित।
इस बिन वह और उस बिन यह,
अपूर्ण हैं सुख ना किंचित,
प्रभु के घर ही होता निश्चित ,
परस्पर यह संबंध निर्धारित!
शब्द--अर्थ--अप्रतिम--अतुलनीय,सृजन--रचना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller ( 233) Apradh !!

Mrs.Maya then said ,”You should  take him back to India. If you need any help of making Visa for him , We will do it , He was on Student Vis...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!