अशार -----
वो बहार के दिन,
वो खुशगवार से दिन,
क्यूँ नहीं लौटे बेकरारी भरे वो करार के दिन,
इकरार के दिन,आसमानों में उड़ते फिरते,
बादलों से आवारा गुबार के दिन,
सब्ज़ पत्तों से टपकती बूँदें,
वो हरे भरे सदा बहार से दिन,
अल्हड से दीवाने से,
वो प्यार भरे इज़हार के दिन,
इनकार के दिन,इसरार के दिन,
क्यूँ याद आये वो बेइख्तियार से दिन,
अब तो छा गए हैं वजूद पर,
किसी पुराने आजार से दिन,
कागज़ पर कलम से लिखते ,
वो बे मायने अशार से दिन!
शब्द अर्थ ---अशार - लिखित शब्द,इकरार - स्वीकृति,इसरार - मनाना ]
बेईख्तियार - बेहिसाब,बेमायने - निरर्थक,इज़हार - अभिव्यक्ति,आज़ार - बीमारी
वजूद - व्यक्तित्व
वो बहार के दिन,
वो खुशगवार से दिन,
क्यूँ नहीं लौटे बेकरारी भरे वो करार के दिन,
इकरार के दिन,आसमानों में उड़ते फिरते,
बादलों से आवारा गुबार के दिन,
सब्ज़ पत्तों से टपकती बूँदें,
वो हरे भरे सदा बहार से दिन,
अल्हड से दीवाने से,
वो प्यार भरे इज़हार के दिन,
इनकार के दिन,इसरार के दिन,
क्यूँ याद आये वो बेइख्तियार से दिन,
अब तो छा गए हैं वजूद पर,
किसी पुराने आजार से दिन,
कागज़ पर कलम से लिखते ,
वो बे मायने अशार से दिन!
शब्द अर्थ ---अशार - लिखित शब्द,इकरार - स्वीकृति,इसरार - मनाना ]
बेईख्तियार - बेहिसाब,बेमायने - निरर्थक,इज़हार - अभिव्यक्ति,आज़ार - बीमारी
वजूद - व्यक्तित्व
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें