मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

शनिवार, 29 मार्च 2025

Anupama —-2

 अनुपमा — ( 2 )

स्नेह की अपनत्व की एक 

अनूठी सी हो परिकल्पना !

उम्र में छोटी किंतु अनुभवी 

परिपक्व सी पवित्र सी भावना !!

सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाते हैं सबको , 

जब होती है उनमे असमंजस से भारी याचना !!

छोटे हों , बड़े हों , छात्र हों या हों शिक्षक , 

विषय चाहे जैसे भी हों तुम्हारे सामने ,

ढूँढ ही लेती हो तुम समाधान की सही संकल्पना !!

स्वस्थ रहो , रहो सुरक्षित , 

प्रसन्नता भरी प्रेरणा 

हम सब के जीवन का आधार स्तम्भ हो ,

बनी रहो दीर्घ आयु की सदैव 

संवर्धना  !! 

ईश्वर से यही अनुशंसा है हम सभी की 

यही हृदय के अतल तल की 

प्रार्थना !

निरुपमा सिन्हा — 27-3-2025

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavaahik crime thriller ( 24)Apradh !!

  Nikita git surprised seeing that quite young man. He said “ Yes ! What do you want ? Nikita first hesitated but then said “ I am here to m...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!