किसे पड़ी है लोगों की स्वाइन फ्लू से जाती जान की
चर्चा गर्म है बस उनकी आन बान शान की
फ़िक्र किसी को क्यों होने लगी हमारी जान की
क्या जीना हम जैसी बेचारी जनता का ,क्या मरना
किसे फ़िक्र है ,इस भारत की संतान की
जिसके नीचे तख़्त हो ,और सर पर ताज
क्यों फ़िक्र उसे होने लगी ,इस हमारे जहान की
बीमारी ,मजबूरी ,महंगाई से लड़ती ,
जनता जाए भाड़ में ,उन्हें फ़िक्र आराम की
ऊपर से नीचे तक देखो ,फ़ौज खड़ी बिन काम की
समझ न पायी जनता बरसों ,करती रही जयकार
हद करदी इन जैसों के गुणगान की
जय बोली सदा बेईमान की
जो करें कमाई हराम की !
चर्चा गर्म है बस उनकी आन बान शान की
फ़िक्र किसी को क्यों होने लगी हमारी जान की
क्या जीना हम जैसी बेचारी जनता का ,क्या मरना
किसे फ़िक्र है ,इस भारत की संतान की
जिसके नीचे तख़्त हो ,और सर पर ताज
क्यों फ़िक्र उसे होने लगी ,इस हमारे जहान की
बीमारी ,मजबूरी ,महंगाई से लड़ती ,
जनता जाए भाड़ में ,उन्हें फ़िक्र आराम की
ऊपर से नीचे तक देखो ,फ़ौज खड़ी बिन काम की
समझ न पायी जनता बरसों ,करती रही जयकार
हद करदी इन जैसों के गुणगान की
जय बोली सदा बेईमान की
जो करें कमाई हराम की !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें