पहले विदेशियों ने नोचे थे ,
68 वर्षों से कोंग्रेसी नोच रहे थे
सोने की इस चिड़िया के पंख
शायद ये सत्ता के नाटकबाज हैं
भाषण दे देकर कुर्सी हथियाने वाले
जनता की उम्मीदों पर चूना लगाने वाले
आँखें खोलो और तब वोट डालो
क्योंकि एक गलत फैसला और
पांच वर्षों का भुगतान
एक सही फैसला और और
देश को विकसित बनाने की ओर
हमारा एक और ठोस कदम !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें