हर शख्स करता है ज़िन्दगी में कई गलतियां
जिनकी की नहीं जा सकती कभी गिनतियाँ
शायद होता भी नहीं एहसास उसे इनका
इसीसे होती नहीं शर्मिंन्दगियाँ
महसूस सिर्फ कर पाता है ,
सामने खड़ा हर वो दूसरा शख्स,
के ये तो हैं बड़ी बेकद्रियाँ,बदज़ुबानियाँ,
चोट भी लगती है गहरी दिलों पे,
हमेशा के लिए रह जाती हैं ,कई बार निशानियाँ
उजड़ जाते हैं कई रिश्ते कई घर,बरसों पुराने आशियाँ ,
इल्तज़ा है मेरी ,न तोड़ो दिल किसीका ,
बहुत मासूम होता है ,निहायत साफ़ और पाकीज़ा ,
नहीं जानता ये शातिराना ,दुनियावी चालाकियाँ,
भूल जाओ नादानों की नादानियां
क्योंकि तुम भी तो दावा कर नहीं सकते
कि तुम हो बड़े फन्ने खान
और कभी हुईं ही नहीं ,तुमसे बड़ी बड़ी गलतियाँ,
अगर तुम्हे माफ़ किया है किसी साफ़ दिल शख्स ने कई बार,
तो तुम्हे भी भूलना होगा लोगों की भूलों को,
देनी होंगी माफियाँ,
क्योंकि यही वो राह है ,जिस पर चल के, पा सकते हो,
प्यार ,मोहब्बतें ,रिश्ते,और रिश्तों की गहराइयाँ !!!!!!
जिनकी की नहीं जा सकती कभी गिनतियाँ
शायद होता भी नहीं एहसास उसे इनका
इसीसे होती नहीं शर्मिंन्दगियाँ
महसूस सिर्फ कर पाता है ,
सामने खड़ा हर वो दूसरा शख्स,
के ये तो हैं बड़ी बेकद्रियाँ,बदज़ुबानियाँ,
चोट भी लगती है गहरी दिलों पे,
हमेशा के लिए रह जाती हैं ,कई बार निशानियाँ
उजड़ जाते हैं कई रिश्ते कई घर,बरसों पुराने आशियाँ ,
इल्तज़ा है मेरी ,न तोड़ो दिल किसीका ,
बहुत मासूम होता है ,निहायत साफ़ और पाकीज़ा ,
नहीं जानता ये शातिराना ,दुनियावी चालाकियाँ,
भूल जाओ नादानों की नादानियां
क्योंकि तुम भी तो दावा कर नहीं सकते
कि तुम हो बड़े फन्ने खान
और कभी हुईं ही नहीं ,तुमसे बड़ी बड़ी गलतियाँ,
अगर तुम्हे माफ़ किया है किसी साफ़ दिल शख्स ने कई बार,
तो तुम्हे भी भूलना होगा लोगों की भूलों को,
देनी होंगी माफियाँ,
क्योंकि यही वो राह है ,जिस पर चल के, पा सकते हो,
प्यार ,मोहब्बतें ,रिश्ते,और रिश्तों की गहराइयाँ !!!!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें