मिटाने की कोशिश तुमने भी की,हमने भी की
हमने फासला ,और तुमने हमारा वजूद ,
न मिटा सके हम फासला ,
न मिटा सके तुम हमारा वजूद !
हमने फासला ,और तुमने हमारा वजूद ,
न मिटा सके हम फासला ,
न मिटा सके तुम हमारा वजूद !
जिन दोस्तों के बिना शाम
गुजराती ना कभी
इस साल उनके बिना दिवाली गुजर गई
इक शाम की क्या बात करते हो दोस्त
यहाँ तो सोचते रह गए ,और जिंदगानी गुजर गई !
गुजराती ना कभी
इस साल उनके बिना दिवाली गुजर गई
इक शाम की क्या बात करते हो दोस्त
यहाँ तो सोचते रह गए ,और जिंदगानी गुजर गई !
किसी भी मौसम खरीद लीजिये
दिल के ज़ख्म हमेशा ताज़ा मिलेंगे
ज़ख्मों का खरीदार है कौन
हर दिल में ये बेशुमार मिलेंगे !
दिल के ज़ख्म हमेशा ताज़ा मिलेंगे
ज़ख्मों का खरीदार है कौन
हर दिल में ये बेशुमार मिलेंगे !
दिलों में खोट है जुबां से प्यार करते हैं
बहुत से लोग दुनिया में बस यही व्यापार करते हैं
लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो प्यार बेशुमार करते हैं
तुम्हारी खुशियों पे अपनी जां निसार करते हैं !
बहुत से लोग दुनिया में बस यही व्यापार करते हैं
लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो प्यार बेशुमार करते हैं
तुम्हारी खुशियों पे अपनी जां निसार करते हैं !
कोई ताबीज़ ऐसा दे दो कि मैं चालाक बन जाऊं
बहुत नुक्सान देती है ,मुझे ये सादगी मेरी
चालाक हमेशा हक़दार बन जाता है ईनाम का
सजा देती है लेकिन ,मुझे ये सादगी मेरी !
बहुत नुक्सान देती है ,मुझे ये सादगी मेरी
चालाक हमेशा हक़दार बन जाता है ईनाम का
सजा देती है लेकिन ,मुझे ये सादगी मेरी !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें