मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

Dharm & Darshan !! Nav Grah Stuti !!

१. जपा कुसुम ---सम महा कांतिमय कश्यप की संतान ,तम के शत्रु ,पाप के नायक रवि को प्रथम प्रणाम

२ हिम दधि  शंख सदृश आभायुक्त क्षीर सिंधु संतान ,हिम---सुधा पूर्ण --शिव के आभूषण हे ! शशि !तुम्हे प्रणाम 
३ धरणी  गर्भ ----प्रसूत तड़ित सी जिसमे ज्योति महान --शक्ति हरण ---वसुधा कुमार ,हे मंगल तुम्हे प्रणाम 
४ नवल प्रियंगु --कलि से श्यामल ,अनुपम रूप ललाम --सौम्य सरल गुण से मंडित बुधवर तुम्हे प्रणाम 
५ देव तथा ऋषियों के गुरुवर कनक कांति के धाम बुद्धिरूप त्रैलोक्य ईश हे सुरगुरु तुम्हे प्रणाम 
६ हिम औ  कुंद मृणाल कलि धर असुरों के गुरुपूज्य सब शास्त्रों के विश्रुत वक्ता कविवर शुक्र प्रणाम
 ७ नीलांजन --समकान्ति सूर्य सुत ,यम के भाई जेष्ठ छाया औ मार्तण्ड समुद्भव हे शनि तुम्हे प्रणाम 
८ अर्ध गात्र अद्भुत तेजस्वी रवि शशि मर्दक नित्य गर्भ सिंहिका से जन्मे जो ऐसे राहु प्रणाम 
९ आभा मध्य पलाश पुष्प सम गृह तारक अवतंस उग्र उग्रता के  परि पोषक सादर केतु प्रणाम !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharm & Darshan !! Dev Diwali !!

  हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। सालभर में कुल 12 पूर्णिमा तिथि आती है, जिसमें कार्तिक पूर्णिमा का खास स्थान होता ह...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!