मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

सोमवार, 20 मार्च 2017

Yantra,Yantriki Aur Yantrana !!

यंत्र ,यांत्रिकी और यंत्रणा !!

कितने मिलते जुलते हैं ये शब्द ,
अर्थ में भी एक दूसरे के अत्यंत समीप ,
यंत्र,जो प्रभु ने बनाया है ,यह क्षरीर,
यांत्रिकी, इसकी "इंजीनियरिंग",जटिल है,अत्यंत ,
वर्षों से, विज्ञान और चिकित्सा विज्ञान,जुटा है ,
प्रतिदिन,प्रतिक्षण,अग्रिम शोध में ,
ना तो प्रभु का शोध लग पाया,
ना मृत्यु उपरान्त जीवन का ही
प्रत्येक की क्षीण होती काया की अलग अलग कहानी
क्षरीर  की यंत्रणाओं के अलग अलग अपने अपने भोग
कभी कभी होती टूट फूट,और क्षरण का अंतिम चरण,
कितना रहस्यपूर्ण है,
इसका कोई ट्रेलर भी नहीं है
अनुमान लगाने के लिए !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Marathi Story !! Saujanya : Goda cha shira !!

 गोडाचा_शिरा कालपासुनच त्याचे बाबा अस्वस्थ होते. रात्रीही जरासा दूध - भात खाऊनच, निजले होते ते. त्याने बाबांना थेट नाही, पण बायकोला नी लेकील...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!