मारे
गए गुलफाम—
क्योंकि
इनकी बड़ी लम्बी है ज़ुबान,
झूठे
वादे कर कर के,हथिया ली दिल्ली की
कमान
सी
एम. बनते ही ,पी एम बनने
का सपना
लेने
लगा अंगड़ाई,और लगा दी
बनारस तक की छलांग,
बन
सका ना कोई काम,
तुम
ने कभी नहीं दिया जनता की समस्याओं पर
ध्यान
बस
फिर क्या था, रह गया था
एक ही काम,
कोसना
मोदी जी को सुबहो
शाम
वो
बढ़ते रहे कदम दर कदम ,
जनता
की बेहतरी ,देश की सुरक्षा,और
देश का ऊँचा नाम
लोगों
के दिलों में बना लिया उन्होंने पक्का मुकाम
पजाब
और गोवा में मुंह की खाने के
बाद,
इ
वी एम में गड़बड़ी
की लिखित शिकायत लेकर
जा
पहुंचे इलेक्शन कमीशन के पास,
अब
इलेक्शन कमीशन ने दिया है
मई
माह के आरम्भ में
दस दिन का समय
कि
साबित करके दिखाओ कि
इ वी एम
के नतीजे गलत हैं,
बटन
किसी ओर निशान का
दबाया जाय
और
वोट पाए किसी
और पार्टी का निशान,
अब क्या करेंगे
आप ?
दिल्ली की
जनता को क्या बेवकूफ समझा था आपने ?
राजौरी गार्डन
के उपचुनाव में ,"आप" की ज़मानत जब्त
ये तो ट्रेलर
है,एम. सी डी चुनाव में
दिखाएंगे
दिल्ली वाले,पूरा " फिल्मिस्तान "!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें