मोदी
और योगी की जोड़ी
मोदी
और योगी की जोड़ी,
हो गई super hit
Governance Example बन
गई
Perfect & Fit
कोई
कोना नहीं है छोड़ा
Problems की
Hit List
आमूल
चूल परिवर्तन की
दोनों
की तज़वीज़
Demonetization to
Crime Petrol
Wonderful Practice
सम्पूर्ण
विपक्ष हुआ अचम्भित
कुछ
तो हो गए हैं
विक्षिप्त
बजाना
चाहें " ईंट से ईंट "
सोच
में सारे पड़े हुए हैं
कैसे
कर पाएंगे compete ?
कोई
मार्ग सूझ नहीं रहा
हुआ
है भेजा Fry
कोई
Idea click ना होए
सोच रहे
पल छिन
जी
रहे सभी पुराने वक़्त में
कब
का गया जो बीत
वही
पुरानी लकीर पीटते
बना
रहे "महागठबंधन "
जनता
मुस्कुरा रही है मन में
,
देख
चालीस चोरों की जमात
एक
अलीबाबा भारी था
दो
दो को कैसे कर
पाएंगे
स्वार्थी
सारे ,ये Defeat
आपस
में लड़ने भिड़ने वाले
जाने
कितने इनके conflicts
देश
चल पड़ा प्रगति पथ पर
रोक
ना पाएंगे इसको ये cheat !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें