बात खुल्ली---
आओ सी एम सी एम खेलें
प्रतियोगिता चली हुई अलबेल्ली
जब से योगी कुर्सी पर बैठे
मची हुई है खलबल्ली
नर्मदा यात्रा से स्वच्छता सर्वेक्षण
इंदौर प्रथम की प्रसिद्धि होल्ली
नौ लाख लीटर दारु पीकर
बिहार में चूहे हो गए टल्ली
दिल्ली में जारी है पहले जैसी
रात भर बिजली की आँख मिचौल्ली
ठहरी हुई समस्याएं सारी
सड़क सीवर मच्छर या नल्ली
उखड गए आप हत्थे से
जब से एम सी डी में उड़ गई किल्ली
राजधानी होकर भी देश की
क्यों लगती है बेवा सी दिल्ली
कल तक सबकी जो उड़ाते खिल्ली
आज बन गए भीगी बिल्ली !!
आओ सी एम सी एम खेलें
प्रतियोगिता चली हुई अलबेल्ली
जब से योगी कुर्सी पर बैठे
मची हुई है खलबल्ली
नर्मदा यात्रा से स्वच्छता सर्वेक्षण
इंदौर प्रथम की प्रसिद्धि होल्ली
नौ लाख लीटर दारु पीकर
बिहार में चूहे हो गए टल्ली
दिल्ली में जारी है पहले जैसी
रात भर बिजली की आँख मिचौल्ली
ठहरी हुई समस्याएं सारी
सड़क सीवर मच्छर या नल्ली
उखड गए आप हत्थे से
जब से एम सी डी में उड़ गई किल्ली
राजधानी होकर भी देश की
क्यों लगती है बेवा सी दिल्ली
कल तक सबकी जो उड़ाते खिल्ली
आज बन गए भीगी बिल्ली !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें