ALL THE BEST !!
सुन्दर सुघड़ सलोनी हैं ये
कितनी सोहनी ये कुड़ियां
बाबुल के घर चहचहाती
फुर्र हो जाती ये चिड़ियाँ
इस सृष्टि की नीव हैं ये
मानव संस्कृति की देवियाँ
नवरात्रि में कंजक होतीं
पूजी जाती ये कलियाँ
दो वंशों को सम्हाले रहती
सवांरती बहनें भाभियाँ
पूरे कुल की कर्तव्य निष्ठ
जब बन जाती ये नारियां
कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा है
जहाँ ना पहुंची ये परियां
रिक्शा से इंजन ड्रायवर
और पायलट भी ये गौरियाँ
आगे बढ़ती चली जा रहीं
गर्वोन्नत करती मोड़ियाँ
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी
अब जगमगाती ये रोशनियाँ
बरसों से पीछे रहती आयी थीं
अब न रहेंगी पोरियाँ
तुम पर गर्व तुम्हे आशीष
शुभकामनाओं की ढेरियाँ,
बनो चैम्पियन जीतो विश्वकप
चिरस्मरणीय रहो सारी दुनिया,
आखिर इत्ती सी भी ना कम हैं
छोरों से ,म्हारे देस री छोरियाँ !
सुन्दर सुघड़ सलोनी हैं ये
कितनी सोहनी ये कुड़ियां
बाबुल के घर चहचहाती
फुर्र हो जाती ये चिड़ियाँ
इस सृष्टि की नीव हैं ये
मानव संस्कृति की देवियाँ
नवरात्रि में कंजक होतीं
पूजी जाती ये कलियाँ
दो वंशों को सम्हाले रहती
सवांरती बहनें भाभियाँ
पूरे कुल की कर्तव्य निष्ठ
जब बन जाती ये नारियां
कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा है
जहाँ ना पहुंची ये परियां
रिक्शा से इंजन ड्रायवर
और पायलट भी ये गौरियाँ
आगे बढ़ती चली जा रहीं
गर्वोन्नत करती मोड़ियाँ
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी
अब जगमगाती ये रोशनियाँ
बरसों से पीछे रहती आयी थीं
अब न रहेंगी पोरियाँ
तुम पर गर्व तुम्हे आशीष
शुभकामनाओं की ढेरियाँ,
बनो चैम्पियन जीतो विश्वकप
चिरस्मरणीय रहो सारी दुनिया,
आखिर इत्ती सी भी ना कम हैं
छोरों से ,म्हारे देस री छोरियाँ !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें