बन के हादसा बाजार में आ जायेगा
जो नहीं होगा वो अख़बार में आ जायेगा
चोर उचक्कों की करो क़द्र
मालूम नहीं कब,कौन,कौनसी सरकार में आ जायेगा !
नई दुकानों के चक्कर से निकल जा
वरना घर का सामान भी बाज़ार में आ जायेगा !
जो नहीं होगा वो अख़बार में आ जायेगा
चोर उचक्कों की करो क़द्र
मालूम नहीं कब,कौन,कौनसी सरकार में आ जायेगा !
नई दुकानों के चक्कर से निकल जा
वरना घर का सामान भी बाज़ार में आ जायेगा !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें