Rewind ज़िन्दगी !!
काश --- C.D.---Cassette --- की तरह,
Rewind हो पाती ज़िन्दगी
Correction Of Mistakes का Chance ,
दे पाती ज़िन्दगी ,
Remote होता कोई हाथ में
तो Problems को Stop खुशियों के वक़्त को
Continue ही रखते
Time Machine होती हमारे हाथ में
तो पलक झपकते ही जा पहुँचते
बचपन के सुहाने संसार में
पकड़म-पाटी,खो-खो कबड्डी ,
नदी ले की पहाड़ ,
घोडा बादाम खाई --पीछे देखे मार खाई ,
वो होली,वो दिवाली,वो दोस्ती के अनमोल रिश्ते ,
Whats app FaceBook से अलग
असली खालिस भावनाओं से परिपूर्ण
वो मज़े मज़े का स्कूल वो कॉलेज की पढाई
और सबसे ज्यादा माता-पिता का
वो प्यार ,वो दुलार ,वो डाँट वो फटकार
आज भी उसका माधुर्य भुलाये नहीं भूलता
यहाँ सबकुछ है फिर भी वो खालीपन
जैसे का तैसा, वैसे का वैसा ही बना हुआ है !!
काश --- C.D.---Cassette --- की तरह,
Rewind हो पाती ज़िन्दगी
Correction Of Mistakes का Chance ,
दे पाती ज़िन्दगी ,
Remote होता कोई हाथ में
तो Problems को Stop खुशियों के वक़्त को
Continue ही रखते
Time Machine होती हमारे हाथ में
तो पलक झपकते ही जा पहुँचते
बचपन के सुहाने संसार में
पकड़म-पाटी,खो-खो कबड्डी ,
नदी ले की पहाड़ ,
घोडा बादाम खाई --पीछे देखे मार खाई ,
वो होली,वो दिवाली,वो दोस्ती के अनमोल रिश्ते ,
Whats app FaceBook से अलग
असली खालिस भावनाओं से परिपूर्ण
वो मज़े मज़े का स्कूल वो कॉलेज की पढाई
और सबसे ज्यादा माता-पिता का
वो प्यार ,वो दुलार ,वो डाँट वो फटकार
आज भी उसका माधुर्य भुलाये नहीं भूलता
यहाँ सबकुछ है फिर भी वो खालीपन
जैसे का तैसा, वैसे का वैसा ही बना हुआ है !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें