कल्पना --चित्त जिस रूप की कल्पना करता है वैसा हो जाता है आज जैसा वह है वैसी उसने कल्पना की थी --योगवशिष्ठ
कल्पना विश्व पर शासन करती है --नेपोलियन
पागल प्रेमी और कवी इनकी कल्पनाएं एक जैसी होतीं हैं --शेक्सपियर
कवी कविता ---कवी लिखने के लिए तब तक कलम नहीं उठाता जब तक उसकी स्याही प्रेम की आहों से सराबोर नहीं हो जाती --शेक्सपियर
इतिहास की अपेक्षा कविता सत्य के अधिक निकट होती है --प्लेटो
कविता सुखी और उत्तम मनुष्यों के उत्तम और सुखमय क्षणों के उदगार हैं.--शैली
कवि वह सपेरा है जिसकी पिटारी में साँपों के स्थान पर हृदय बंद होते हैं --प्रेमचंद
वो बात जीवन व्यवहार में घटित होती है व्यवहार के दायित्व से मुक्त होने के आभास से उसको कल्पना द्वारा उपयोग करना ही कविता का लक्ष्य है --टैगोर
कविता का महान लक्ष्य है कि वह लोगों की चिंताओं को शांत करने और उनके विचारों को उन्नत करने में मित्र का काम करें --कीट्स
हमारी अंतस्थ भावनाओं को जागृत करने की जिसमे सामर्थ्य होती है वह कवि है --गाँधी
कष्ट --आज के कष्टों का सामना करनेवाले के पास आगामी कल के कष्ट आते हुए घबराते हैं --अज्ञात
ईश्वर जिसे प्यार करता है उसे रगड़ कर साफ़ करता है --इंजील
हमारे कष्ट पापों का प्रायश्चित है --
काम --काम क्रोध और लोभ तीनो नर्क के द्वार हैं
काम से शोक पैदा होता है --धम्मपद
कार्य --दौड़ना काफी नहीं समय पर चल पड़ना चाहिए--फ़्रांसिसी कहावत
जिसने निश्चय कर लिया उसके लिए केवल करना बाकी रह जाता है --इटालियन कहावत
वही काम करना ठीक है जिसे करके पछताना न पड़े और जिसके फल को प्रसन्न मन से भोग सके --बुद्ध
यदि कोई काम नहीं करता तो उसे खाना भी नहीं खाना चाहिए--बाइबल
किसी भी काम को खूबसूरती से करने के लिए मनुष्य को उसे स्वयं करना चाहिए नेपोलियन
बिना कार्य के सिद्धांत दिमागी ऐयाशी है बिना सिद्धांत के कार्य अंधे की टटोल है --नेहरू
कायरता --अत्याचार व् भय दोनों कायरता के दूसरे नाम हैं --अज्ञात
घर का मोह कायरता का दूसरा नाम है --अज्ञात
मैं कायरता तो किसी हालत में सहन नहीं कर सकता आप कायरता करें इसकी बजाय बहादुरी से प्रहार करते हुए मरना बेहतर है --गाँधी
कल्पना विश्व पर शासन करती है --नेपोलियन
पागल प्रेमी और कवी इनकी कल्पनाएं एक जैसी होतीं हैं --शेक्सपियर
कवी कविता ---कवी लिखने के लिए तब तक कलम नहीं उठाता जब तक उसकी स्याही प्रेम की आहों से सराबोर नहीं हो जाती --शेक्सपियर
इतिहास की अपेक्षा कविता सत्य के अधिक निकट होती है --प्लेटो
कविता सुखी और उत्तम मनुष्यों के उत्तम और सुखमय क्षणों के उदगार हैं.--शैली
कवि वह सपेरा है जिसकी पिटारी में साँपों के स्थान पर हृदय बंद होते हैं --प्रेमचंद
वो बात जीवन व्यवहार में घटित होती है व्यवहार के दायित्व से मुक्त होने के आभास से उसको कल्पना द्वारा उपयोग करना ही कविता का लक्ष्य है --टैगोर
कविता का महान लक्ष्य है कि वह लोगों की चिंताओं को शांत करने और उनके विचारों को उन्नत करने में मित्र का काम करें --कीट्स
हमारी अंतस्थ भावनाओं को जागृत करने की जिसमे सामर्थ्य होती है वह कवि है --गाँधी
कष्ट --आज के कष्टों का सामना करनेवाले के पास आगामी कल के कष्ट आते हुए घबराते हैं --अज्ञात
ईश्वर जिसे प्यार करता है उसे रगड़ कर साफ़ करता है --इंजील
हमारे कष्ट पापों का प्रायश्चित है --
काम --काम क्रोध और लोभ तीनो नर्क के द्वार हैं
काम से शोक पैदा होता है --धम्मपद
कार्य --दौड़ना काफी नहीं समय पर चल पड़ना चाहिए--फ़्रांसिसी कहावत
जिसने निश्चय कर लिया उसके लिए केवल करना बाकी रह जाता है --इटालियन कहावत
वही काम करना ठीक है जिसे करके पछताना न पड़े और जिसके फल को प्रसन्न मन से भोग सके --बुद्ध
यदि कोई काम नहीं करता तो उसे खाना भी नहीं खाना चाहिए--बाइबल
किसी भी काम को खूबसूरती से करने के लिए मनुष्य को उसे स्वयं करना चाहिए नेपोलियन
बिना कार्य के सिद्धांत दिमागी ऐयाशी है बिना सिद्धांत के कार्य अंधे की टटोल है --नेहरू
कायरता --अत्याचार व् भय दोनों कायरता के दूसरे नाम हैं --अज्ञात
घर का मोह कायरता का दूसरा नाम है --अज्ञात
मैं कायरता तो किसी हालत में सहन नहीं कर सकता आप कायरता करें इसकी बजाय बहादुरी से प्रहार करते हुए मरना बेहतर है --गाँधी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें