एक दिल और सौ अफ़साने !!
एक दिल और सौ अफ़साने
क्या अरेस्ट ,क्या अटैक
सब थम जाने के बहाने
कितनी हिदायतें ,कितनी नसीहतें
कितने परहेज़ कितनी वर्ज़िशें
सलाहें इसकी उसकी
जो दीं फ़लाने ने ढिमकाने ने
टेस्ट तमाम, जो बताये इस डॉक्टर ने उस डॉक्टर ने
लम्बे लम्बे नुस्खे और मोटे मोटे बिलों के
आपके इर्द गिर्द बुने गए ताने बाने
मौत की घडी मुक़र्रर,साँसों की गिनती भी तयशुदा,
फिर भी ज़िन्दगी भर उठा पटक
और ज़िन्दगी को खेंच के लंबा कर देने के
ढूंढे सब तरीके आसान,दिखने को सुहाने
जेब पर भारी,जानलेवा,
हम सब कितने हो गए हैं दीवाने !!
एक दिल और सौ अफ़साने
क्या अरेस्ट ,क्या अटैक
सब थम जाने के बहाने
कितनी हिदायतें ,कितनी नसीहतें
कितने परहेज़ कितनी वर्ज़िशें
सलाहें इसकी उसकी
जो दीं फ़लाने ने ढिमकाने ने
टेस्ट तमाम, जो बताये इस डॉक्टर ने उस डॉक्टर ने
लम्बे लम्बे नुस्खे और मोटे मोटे बिलों के
आपके इर्द गिर्द बुने गए ताने बाने
मौत की घडी मुक़र्रर,साँसों की गिनती भी तयशुदा,
फिर भी ज़िन्दगी भर उठा पटक
और ज़िन्दगी को खेंच के लंबा कर देने के
ढूंढे सब तरीके आसान,दिखने को सुहाने
जेब पर भारी,जानलेवा,
हम सब कितने हो गए हैं दीवाने !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें