निश्चय --अनुभव बताता है कि आवश्यकता के समय निश्चय सहायता करता है --शेक्सपियर
जिसके निश्चय दृढ और अटल है वह दुनिया को अपने सांचे में ढाल सकता है --गेटे
हम अपने अच्छे से अच्छे कामों से भी लज्जित हो सकते हैं यदि लोग उस निश्चय को देख सकें जिसकी प्रेरणा से किये गए हैं ---रोची
सच्ची से सच्ची और अच्छी से अच्छी चतुराई निश्चय है --नेपोलियन
जो व्यक्ति निश्चय कर सकता है उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं --एमर्सन
नीचता --स्वभाव की नीचता वर्षों में भी मालूम नहीं होती --शेख सादी
नीच मनुष्य के साथ मैत्री और प्यार कुछ भी नहीं करना चाहिए,कोयला यदि गर्म है तो जला देता है और ठंडा हो तो हाथ काले कर देता है --हितोपदेश
जो उपकार करनेवाले को नीच मानता है उससे अधिक नीच कोई नहीं --विनोबा
शक्तियों का एक नियम है जिसके कारण चीजें समुद्र में डूब कर एक ख़ास गहराई से नीचे नहीं जा सकती लेकिन नीचता के समुद्र में डूब कर एक ख़ास गहराई से नीचे नहीं जा सकती लेकिन नीचता के समुद्र में हम जितना नीचे जाएँ डूबना उतना ही आसान है --लावेल
नीच को देखने और उसकी बातें सुनाने से हमारी नीचता का आरम्भ हो जाता है --कन्फूशियस
नेकी-- नेकी कर दरिया में डाल
मधुमक्खियां केवल अँधेरे में ही ककाम करती हैं ,विचार केवल मौन में काम करते हैं नेक काम भी गुप्त रहकर कारगर होते हैं --कार्लाइल
नेकी का इरादा बड़ी की ख्वाहिश को दबा देता है
जितने दिन ज़िंदा हो उसे गनीमत समझो और इससे पहले की लोग तुम्हे मुर्दा समझे नेकी कर जाओ --शेख सादी
जिसके निश्चय दृढ और अटल है वह दुनिया को अपने सांचे में ढाल सकता है --गेटे
हम अपने अच्छे से अच्छे कामों से भी लज्जित हो सकते हैं यदि लोग उस निश्चय को देख सकें जिसकी प्रेरणा से किये गए हैं ---रोची
सच्ची से सच्ची और अच्छी से अच्छी चतुराई निश्चय है --नेपोलियन
जो व्यक्ति निश्चय कर सकता है उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं --एमर्सन
नीचता --स्वभाव की नीचता वर्षों में भी मालूम नहीं होती --शेख सादी
नीच मनुष्य के साथ मैत्री और प्यार कुछ भी नहीं करना चाहिए,कोयला यदि गर्म है तो जला देता है और ठंडा हो तो हाथ काले कर देता है --हितोपदेश
जो उपकार करनेवाले को नीच मानता है उससे अधिक नीच कोई नहीं --विनोबा
शक्तियों का एक नियम है जिसके कारण चीजें समुद्र में डूब कर एक ख़ास गहराई से नीचे नहीं जा सकती लेकिन नीचता के समुद्र में डूब कर एक ख़ास गहराई से नीचे नहीं जा सकती लेकिन नीचता के समुद्र में हम जितना नीचे जाएँ डूबना उतना ही आसान है --लावेल
नीच को देखने और उसकी बातें सुनाने से हमारी नीचता का आरम्भ हो जाता है --कन्फूशियस
नेकी-- नेकी कर दरिया में डाल
मधुमक्खियां केवल अँधेरे में ही ककाम करती हैं ,विचार केवल मौन में काम करते हैं नेक काम भी गुप्त रहकर कारगर होते हैं --कार्लाइल
नेकी का इरादा बड़ी की ख्वाहिश को दबा देता है
जितने दिन ज़िंदा हो उसे गनीमत समझो और इससे पहले की लोग तुम्हे मुर्दा समझे नेकी कर जाओ --शेख सादी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें