न्याय --न्याय का मोती दया के हृदय में मिलता है, --जर्मन कहावत
मनुष्य का कर्तव्य है त्यागी बने --डिकेंस
जब से मुझे पता चला है कि मखमल के गद्दे पर सोने वालों के सपने नंगी ज़मीन पर सोने वालों से मधुर नहीं होते --खलील जिब्रान
न्याय की बात कहने के लिए हर समय ठीक है --सोफोक्लीज
न्याय में देर करना न्याय को अस्वीकार करना है --ग्लैडस्टोन
ईश्वर की चक्की धीमी चलती है लेकिन बारीक पीसती है --कहावत
पछतावा --पछतावा हृदय की वेदना है और निर्मल जीवन का उदय --शेक्सपियर
सुधार के बिना पश्चात्ताप ऐसा ही है जैसे छेद बंद किये बिना जहाज से पानी निकालना --पामर
मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया --गाँधी
पड़ौसी --कोई भी इतना धनिक नहीं है की पड़ौसी के बिना काम चला ले --डेनिश कहावत
जब तुम्हारे पड़ौसी के घर में आग लगी हो तुम्हारी अपनी संपत्ति भी खतरे में है --होरेस
सच्चा पड़ौसी वह नहीं जो तुम्हारे साथ उस मकान में रहता है बल्कि जो तुम्हारे विचार स्तर पर रहता है --रामतीर्थ
पति पत्नी --योग्य पति अपनी पत्नी को सम्मान की अधिकारिणी बना देता है --मनु
जिसे पति बनना है उसके लिए पुरुष बनना बहुत ज़रूरी है --टैगोर
पति को कभी कभी अँधा और कभी कभी बहरा होना चाहिए --कहावत
पति के लिए पत्नी कार्य में मंत्री के सामान परामर्श देने वाली,सेवा में दासी ,माता के सामान सुन्दर भोजन बनानेवाली शयन में वेश्या के सामान सुख देने वाली पृथ्वी के सामान धैर्य वाली धर्म के अनुकूल क्षमदायिनी --संस्कृत सकती
किसी देश जाती के सम्बन्ध में यदि ये कहें की पत्नी से माता या बहन अधिक प्रिय होती है तो यह गलत है --शरतचंद
मनुष्य का कर्तव्य है त्यागी बने --डिकेंस
जब से मुझे पता चला है कि मखमल के गद्दे पर सोने वालों के सपने नंगी ज़मीन पर सोने वालों से मधुर नहीं होते --खलील जिब्रान
न्याय की बात कहने के लिए हर समय ठीक है --सोफोक्लीज
न्याय में देर करना न्याय को अस्वीकार करना है --ग्लैडस्टोन
ईश्वर की चक्की धीमी चलती है लेकिन बारीक पीसती है --कहावत
पछतावा --पछतावा हृदय की वेदना है और निर्मल जीवन का उदय --शेक्सपियर
सुधार के बिना पश्चात्ताप ऐसा ही है जैसे छेद बंद किये बिना जहाज से पानी निकालना --पामर
मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया --गाँधी
पड़ौसी --कोई भी इतना धनिक नहीं है की पड़ौसी के बिना काम चला ले --डेनिश कहावत
जब तुम्हारे पड़ौसी के घर में आग लगी हो तुम्हारी अपनी संपत्ति भी खतरे में है --होरेस
सच्चा पड़ौसी वह नहीं जो तुम्हारे साथ उस मकान में रहता है बल्कि जो तुम्हारे विचार स्तर पर रहता है --रामतीर्थ
पति पत्नी --योग्य पति अपनी पत्नी को सम्मान की अधिकारिणी बना देता है --मनु
जिसे पति बनना है उसके लिए पुरुष बनना बहुत ज़रूरी है --टैगोर
पति को कभी कभी अँधा और कभी कभी बहरा होना चाहिए --कहावत
पति के लिए पत्नी कार्य में मंत्री के सामान परामर्श देने वाली,सेवा में दासी ,माता के सामान सुन्दर भोजन बनानेवाली शयन में वेश्या के सामान सुख देने वाली पृथ्वी के सामान धैर्य वाली धर्म के अनुकूल क्षमदायिनी --संस्कृत सकती
किसी देश जाती के सम्बन्ध में यदि ये कहें की पत्नी से माता या बहन अधिक प्रिय होती है तो यह गलत है --शरतचंद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें