प्रतिभा --लगन के बिना किसी में महान प्रतिभा उत्पन्न नहीं हो सकती --अरस्तू
प्रतिभा एक प्रकार का आचरण है और आचरण भी एक प्रकार का आवरण है --नीत्शे
जब कोई प्रतिभाशाली हस्ती इस दुनिया में आती है तो उसे इस लक्षण से पहचाना जा सकता है कि सभी मूर्ख लोग उसके विरुद्ध उठ खड़े होतेहै --स्विफ्ट
लम्बी चौड़ी पढाई के नीचे दबकर प्रतिभा मर जाती है --विनोबा
प्रतिभा का आवश्यक अंग है धैर्य --डिजरायली
प्रयत्न--मांग और वह तुझे ज़रूर मिलेगा खोज और तू ज़रूर पायेगा --बाइबिल
प्रयत्न देवता है और भाग्य दैत्य इसलिए प्रयत्नदेव की उपासना करना श्रेयस्कर है --रामदास
महान ध्येय के प्रयत्न में ही आनंद है ख़ुशी है और हद तक प्राप्ति की मात्रा भी --नेहरू
क्या तुमने कभी ऐसे आदमी को सुना है जिसने निष्ठा पूर्वक जीवन भर प्रयास किया हो और किसी हद तक सफल हुआ हो --थोरो
असफलताओं से न घबराकर लगातार प्रयत्न करने वालों की गोद में सफलता आकर बैठ जाती है --भारवि
प्रशंसा --किसी के गुणों की प्रशंसा करने में अपना समय नष्ट करने से उसके गुणों को अपनाने का प्रयत्न करो कार्ल मार्क्स
एक मूर्ख दूसरे मूर्ख की प्रशंसा करता है --जर्मन कहावत
चापलूसी करना बहुत बहुत लोग जानते हैं लेकिन प्रशंसा करना किसको आती है --वेंडल फिलिप्स
मूर्खों से प्रशंसा की रागिनी सुनने के बजाय बुद्धिमान की फटकार सुनना अच्छा है --इंजील
हम प्रशंसा आशा और प्रेम से जीते हैं --वर्ड्सवर्थ
आप हर व्यक्ति का चरित्र बता सकते हैं अगर आप देखें कि वह प्रशंसा से किस तरह प्रभावित होता है --सेनेका
शत्रु द्वारा की गई प्रशंसा सर्वोत्तम कीर्ति है --टॉमस मूर
उन्हें वफादार न मान जो तेरी हर कथनी और करनी की प्रशंसा करे बल्कि उन्हें मान जो तेरे दोषों की आलोचना करे --सुकरात
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें