सोच रही हूँ क्यूं न करें हम
आज सभी इस बात पे गौर
कितने और किस किस तरह के
देश में पाए जाते चोर !
शायद इस संसार में ना मिलें
ना इस छोर ,ना उस छोर
तरह तरह के ,किस्म किस्म के
मेरे देश में बसते चोर !
मिटटी के घर में सेंध लगाते
गुजरे ज़माने में थे चोर
नकली चाभी से खोल के लॉकर
हीरें चोरें शातिर चोर !
या ए टी एम मशीन उठाकर
रफूचक्कर हो जाएं चोर
एक दफ़्तर में बैठे बाबू
चपरासी और उनके अफसर
दिन रात करते रहते हैं
वन टू का फोर,वन टू का फोर!
नकली यात्रा भत्ते की रसीदें
नकली मेडिकल बिल के जोर
देश का धन हडपें निसदिन
सुधरें ना ये किसी भी तौर !
रेड लाइट पर वहां रोकें
चोर डकैतों से भी धन वसूलते
कुछ पुलिसवालों में दिखते
मुझको चोरों के सिरमौर !
एक देश के लालची व्यापारी
करें मिलावट धन पाने को
ज़हर भी बेचें बिना खौफ के
निर्लज्ज ये हैं आदमखोर !
पानी चोरी ,बिजली चोरी से
कारखानो में हो उत्पादन
देश को सदैव चूना लगाते
चोरी करते ये घनघोर !
झूठे सबूत पेश करें ये
लेना हो जब सरकारी लाभ
वृद्धा वस्था पेंशन भी लेते
संपन्न ,45 की उम्र के दौर
कैसे ये निष्ठुर लोग है
कर्मचारी को घूस खिला कर
छीनें ये गरीबों का हक़
छीन ले उनके मुंह से कौर
इन सब के ऊपर बैठे हैं
हर पार्टी में दिग्गज चोर
चोर चोर का शोर मचाएं
भ्रष्टाचार की थाम के डोर
चुनाव से पहले पी एम बोले
ये दिल मांगे मोर
जनता ने दिल खोल के दिया
पूरे भारत से मत अनमोल
देश का मतदाता प्रसन्न था
नाचे बीजेपी के मन का मोर
हर प्रत्याशी प्रसन्न था
हो रहा था भाव विभोर
बहुत दिनों की रातों के बाद
आई थी पार्टी में नई एक भोर
मोदी जी से यही विनय है
मत करना इसको "इग्नोर"
अब आपकी बारी आई
थोड़ा सा ध्यान दे दें इस ओर
यदि त्वरित हो सुनवाई
त्वरित दंड का प्रावधान
तभी ये सारा रूक पायेगा
करना होगा कुछ कठोर !!!!!
आज सभी इस बात पे गौर
कितने और किस किस तरह के
देश में पाए जाते चोर !
शायद इस संसार में ना मिलें
ना इस छोर ,ना उस छोर
तरह तरह के ,किस्म किस्म के
मेरे देश में बसते चोर !
मिटटी के घर में सेंध लगाते
गुजरे ज़माने में थे चोर
नकली चाभी से खोल के लॉकर
हीरें चोरें शातिर चोर !
या ए टी एम मशीन उठाकर
रफूचक्कर हो जाएं चोर
एक दफ़्तर में बैठे बाबू
चपरासी और उनके अफसर
दिन रात करते रहते हैं
वन टू का फोर,वन टू का फोर!
नकली यात्रा भत्ते की रसीदें
नकली मेडिकल बिल के जोर
देश का धन हडपें निसदिन
सुधरें ना ये किसी भी तौर !
रेड लाइट पर वहां रोकें
चोर डकैतों से भी धन वसूलते
कुछ पुलिसवालों में दिखते
मुझको चोरों के सिरमौर !
एक देश के लालची व्यापारी
करें मिलावट धन पाने को
ज़हर भी बेचें बिना खौफ के
निर्लज्ज ये हैं आदमखोर !
पानी चोरी ,बिजली चोरी से
कारखानो में हो उत्पादन
देश को सदैव चूना लगाते
चोरी करते ये घनघोर !
झूठे सबूत पेश करें ये
लेना हो जब सरकारी लाभ
वृद्धा वस्था पेंशन भी लेते
संपन्न ,45 की उम्र के दौर
कैसे ये निष्ठुर लोग है
कर्मचारी को घूस खिला कर
छीनें ये गरीबों का हक़
छीन ले उनके मुंह से कौर
इन सब के ऊपर बैठे हैं
हर पार्टी में दिग्गज चोर
चोर चोर का शोर मचाएं
भ्रष्टाचार की थाम के डोर
चुनाव से पहले पी एम बोले
ये दिल मांगे मोर
जनता ने दिल खोल के दिया
पूरे भारत से मत अनमोल
देश का मतदाता प्रसन्न था
नाचे बीजेपी के मन का मोर
हर प्रत्याशी प्रसन्न था
हो रहा था भाव विभोर
बहुत दिनों की रातों के बाद
आई थी पार्टी में नई एक भोर
मोदी जी से यही विनय है
मत करना इसको "इग्नोर"
अब आपकी बारी आई
थोड़ा सा ध्यान दे दें इस ओर
यदि त्वरित हो सुनवाई
त्वरित दंड का प्रावधान
तभी ये सारा रूक पायेगा
करना होगा कुछ कठोर !!!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें