मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

सोमवार, 20 जनवरी 2020

Dharavahik Upanyas --Anhoni--{ 2 }

कमलेश्वर अपने पिता की तरह ही ऊँचा गोरा और हैंडसम था।  उसने पूरा ध्यान पढाई की ओर लगाया था। उसकी माँ उसकी सबसे अच्छी दोस्त थी। वह थोड़ी बहुत पढ़ी लिखी थी और पढाई का महत्त्व अच्छी तरह जानती थी। वह हमेशा अपने पुत्र को पढाई की महत्ता बताया करती और उसे पढ़ने के लिए प्रेरित करती थी। लेकिन युवावस्था निर्बंध निर्बाध और उद्दाम नदी की सी होती है। एक दिन महाविद्यालय में एक नई  लड़की आयी। सुन्दर और बुद्धिमती,वह हाल ही में ट्रांसफर होकर आये तहसीदार अनमोल ठाकुर की बेटी थी और इकलौती बेटी थी. पहले ही दिन कमलेश्वर और उस लड़की की आँखें टकराई ,वह उसी स्नातक कोर्स की सहपाठिनी थी।  चूँकि उसका एडमिशन लेट हुआ था ,प्राचार्य चंद्र शेखर मेहता ने उसे सलाह दी थी कि  कमलेश्वर से पहले पढ़ाये गए चैप्टर्स के नोट्स ले ले।  उसने क्लास की अन्य लड़कियों से कमलेश्वर के बारे में पूछा और क्लास में प्रवेश करते कमलेश्वर की ओर  उन्होंने इशारा कर दिया था। अंतिम क्लास समाप्ति पर कमलेश्वर ने मधुर सी आवाज अपने पीछे सुनी "सुनिए --वह घूमा ,सामने वही सुन्दर सी आज आयी हुई लड़की खड़ी थी।  कमलेश्वर ने प्रश्न वाचक दृष्टि उसे देखा। 
" आप मुझे अपने नोट्स देंगे ? प्रिंसिपल साहब ने आपसे ही लेने को कहा है "
"जी ज़रूर ! कमलेश्वर ने कहा "कल ले आऊंगा "आगे दोनों को कोई बात ना सूझी। 
कमलेश्वर ने विदाई लेने हेतु सर हिलाया और उसने भी "
कमलेश्वर तेज़ तेज़ कदमो से बाहर निकल गया, हालाँकि उसकी सहपाठिनी कई लडकियां स्कूल व कॉलेज दोनों जगहों पर रहीं लेकिन उसने औपचारिक बातचीत ही सबसे रखी। 
धीर गंभीर कमलेश्वर का दिल जोर जोर से धड़क रहा था ,उसे लग रहा था कि  उसकी धड़कने खुद उसे भी सुनाई दे रहीं थी। 
इधर उस लड़की का हाल भी कुछ अलग नहीं था। उसने आज से पहले इतना आकर्षक व्यक्तित्व वाला युवक नहीं देखा था ----क्रमशः 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller (195) Apradh!!

  Rana and Raja both were knowing about Vineeta’s arrival to Dehradoon. They already had  have their further sources. They said ,” Yes the g...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!