मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

Dharavahik Upanyas ---Anhoni ---{30)

सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने परिधान परिवर्तित कर लिए। ग्रीन रूम में लड़कों और लड़कियों के लिए बहुत ही बुद्धिमानी पूर्ण रूप से अलग अलग व्यवस्था की थी। सिंधु वर्गीस मैडम ने सभी को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी और सभी प्रतिभागियों ने भी उन्हें आशा शर्मा मैडम ,दिनेश प्रधान सर को  हारमोनियम वादक और तबला वादक बंधुओं को भी बधाई दी।  सभी लोगों से  सिंधु मैडम ने ड्रेसेस को स्टाफ रूम में जाकर रख देने को कहा। उन्होंने कहा कि "कल सभी कपड़ों की कच्ची सिलाई खोल कर स्वाभाविक रूप में सबके कपडे लौटाए जायेंगे " सभी छात्र छात्राएं अब पीछे भाग की ओर भोजन के लिए जाने लगे। उन सभी की व्यवस्था असेंबली हॉल में ही टाटपट्टियाँ बिछा कर पत्तलें लगा कर की गईं थी।  कमलेश्वर और अंजुरी ने स्टाफ रूम में कपडे रखने की ज़िम्मेदारी ले ली थी।  दोनों ने देखा उनके पिता पीछे के भाग में भोजन हेतु जा चुके थे। स्टाफ रूम का ताला कमलेश्वर ने खोला ,इससे पहले कि वह स्विच ऑन करता ,अंजुरी उससे लिपट गई। वह सारे कपडे सामने रखी टेबल पर रख चुकी थी।  कमलेश्वर ने भी उसे अपने आलिंगन में ले लिया था।"कोई आ रहा है " अंजुरी के बोलते ही उसे करंट सा लगा और उसने उसे छोड़ दिया। अंजुरी ने स्विच ऑन कर दिया और खिलखिला कर हंस पड़ी। कमलेश्वर  झेंप गया।  चलो जल्दी करो ,कोई हमें ढूंढता हुआ यहाँ ना आ जाये। कमलेश्वर ने हाँ में सर हिलाया और वे ताला लगा कर पीछे असेंबली हॉल की ओर चल पड़े।  सभी को तेज़ भूख लगी थी ,और स्वादिष्ट खाना सामने था ,सब खाने पर टूट पड़े। 
उधर तहसीलदार साहब और विश्वनाथ सिंह भी पास पास बैठे थे। अब वे अनौपचारिक हो चुके थे और अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में एक दूसरे को बताते जा रहे थे। विश्वनाथ सिंह काफी लम्बी चौड़ी ज़मीनो के मालिक थे।  अपने इकलौते बेटे के बारे में उन्होंने याद दिलाया " वही जो बूढा सम्राट अशोक बना था " वे हँसने लगे। तहसीलदार साहब ने भी अपनी इकलौती बेटी के बारे में याद दिलाया "वही जो आपके बेटे की पत्नी बनी थी " तहसीलदार साहब अनमोल ठाकुर हो हो कर हॅंसने लगे लेकिन विश्वनाथ सिंह हंस ना सके। -----क्रमशः -----

1 टिप्पणी:

  1. As claimed by Stanford Medical, It is really the ONLY reason this country's women live 10 years more and weigh an average of 42 pounds less than us.

    (Just so you know, it is not related to genetics or some secret-exercise and really, EVERYTHING related to "how" they are eating.)

    BTW, I said "HOW", not "what"...

    Click on this link to discover if this easy quiz can help you unlock your real weight loss possibilities

    जवाब देंहटाएं

Amazing !!

 *Wonderful facts of the life!* *If a cat crosses the road it is said to be bad omen. But most accidents take place when dogs cross the road...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!