मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

Shabd-Saundarya !! {1}

मैं प्रायः शब्दों के बारे में सोचती हूँ --अंग्रेजी के शब्द ,हिंदी  एवं अन्य प्रांतीय भाषाओं के शब्द --
अंग्रेजी का एक शब्द होता है --NEAR--अर्थात पास में ,पंजाबी लोग कहते हैं --नेड़े अर्थात पास में ,
राधा कृष्ण के प्रेम में भी कवियों ने --नियराए --अर्थात पास में आये --शब्द का प्रयोग किया। 
संस्कृत में --निकट 
संस्कृत में जल --बंगाली में जॉल 
हिंदी में पानी --मराठी में पाणी ,राजस्थानी में पाणी ,तमिल में तन्नीर --संस्कृत में नीर 
हिंदी में --भोजन ,मराठी में जेवण ,राजस्थानी में जीमना 
संस्कृत में गृह ,हिंदी में घर , प्रांतीय भाषा में गेह 
अंग्रेजी में HOSPITAL हिंदी में देसी भाषा में "अस्पताल 
WE SPEAK --फलाना ढिकाना --FOR SO & SO 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मराठी बहुत ही मज़ेदार रूप से विशेषणों का प्रयोग करते हैं --
पांढरा फट्ट ,{WHITE} काळा कुट्ट {BLACK} ,हिरवागार {GREEN } लाल चट्ट 
काळा कुळ कुळeeत,{BLACK }  चमचमीत {SPICY YUMMY } पांढरा  फटफटित { SNOW WHITE }गुळ गुळीत {SMOOTH} झणझणीत --{HOT }टवटवीत {FRESH}मिळमि ळ EEत {BLAND }
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तर पदेश में लड़के को मोड़ा और लड़की को मोदी कहा जाता है जबकि राजस्थान में देरी हो जाने को मोड़ा कहा जाता है ,एक मजेदार सा चुटकुला सुना था "एक उत्तर प्रदेश का अध्यापक  राजस्थान में ट्रांसफर होकर गया "एक लड़का कक्षा में देर से आया "कारन पूछने पर बोला ,"सर मोड़ा हो गया "
अध्यापक ने सोचा उसके घर बेटा पैदा हुआ है "शिष्य भी काफी उम्र के हुआ करते थे। जब दूसरे दिन भी छात्र ने देर से आकर वही जवाब दिया तो अध्यापक ने कहा "क्या मज़ाक करते हो ? जब अध्यापक ने स्पष्ट किया तो सारी क्लास जोर जोर से हंसने लगी। जब अध्यापक ने मोड़ा शब्द का राजस्थानी अर्थ जाना तो झेंप गए। डीकरा -डीकरी ,छोकरा -छोकरी ,मुलगा -मुलगी ,छौंड़ा छौंड़ी ,ये सब तो एक जैसे हैं ,किन्तु बांग्ला भाषा में छेले -मे ,बोलै जाता है। 
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लौंडा और लौंडिया भी कहते हैं 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कुछ देशज शब्द --
सुगबुगाहट ,कसमसाहट ,कुलबुलाहट ,सरसराहट ,चहचआहट 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अंग्रेजी में निम्बू को लेमन कहा जाता है ,बिहार में इसे लेमू कहते हैं और मराठी लिम्बु 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------*आहेत कुठल्या भाषेत एवढी विशेषणं?*{ Adjectives in MARATHI }

*लुसलुशीत*- पोळी/ पुरणपोळी {Chapati ,Puranpoli }
*खुसखुशीत*- करंजी {A type of sweet }
*भुसभुशीत*- जमीन{Land}
*घसघशीत*- भरपूर { Full of }
*रसरशीत*- रसाने भरलेले {Juicy }
*ठसठशीत*- मोठे { filled full }
*कुरकुरीत*- चकली, कांदा भजी { Pakodas and other fried snacks --Crispy }
*चुरचुरीत*- अळूवडी { A type of pakoda---crispy  }
*झणझणीत*- पिठले, वांग्याची भाजी { hot -- any type of vegetable }
*सणसणीत*- मोठया आकाराची पोळी, भाकरी, पराठा { Parantha big size }
*ढणढणीत*- मोठ्या आवाजात लावलेले संगीत { Loud sound}
*ठणठणीत*- तब्येत { Fit and fine }
*दणदणीत*- भरपूर {complete }
*चुणचुणीत*- हुशार { Intelligent }
*टुणटुणीत*- तब्येत { Health --Fit and fine }
*चमचमीत*- पोहे, मिसळ { Spicy Yummy --Poha or Usal}
*दमदमीत*- भरपूर नाश्ता { Tummy full breakfast }
*खमखमीत*- मसालेदार {Spicy }
*झगझगीत*- प्रखर { Shining }
*झगमगीत*- दिवे { Lights }
*खणखणीत*- चोख {Loud and Clear }
*रखरखीत*- ऊन { Sunny Day }
*चटमटीत/ चटपटीत*- खारे शंकरपाळे, भेळ { Salty spicy }
*खुटखुटीत*- भाकरी/ दशमी { Chapati }
*चरचरीत*- अळूची खाजरी पाने{Fresh Leaf }
*गरगरीत*- गोल लाडू { Round Laddu Yummy }
*चकचकीत*- चमकणारी गोष्ट {Shining }
*गुटगुटीत*- सुदृढ बालक {Healthy and Cute child}
*सुटसुटीत*- मोकळे { Comfortable clothes}
*तुकतुकीत*- कांती {Glow}
*बटबटीत*- मोठे डिझाइन { Big design }
*पचपचीत*- पाणीदार {Watery }
*खरखरीत*- रफ { Rough }
*खरमरीत*- पत्र { Letter }
*तरतरीत*- फ़्रेश { Fresh }
*सरसरीत/सरबरीत*- भज्यांचे पीठ { Flour}
*करकरीत*- सफरचंद, पेरूच्या फोडी { Slices of Guava }
*झिरझिरीत*- पारदर्शक { Transperent 
*फडफडीत*- मोकळा भात { Nicely cooked rice }
*शिडशिडीत*- बारीक { nicely grind }
*मिळमिळीत*- कमी तिखट मसाला असलेला पदार्थ { Less Spicy }
*गिळगिळीत*- मऊ लापशी { Soft liquid }
*बुळबुळीत*- ओलसर चिकट वस्तूचा स्पर्श { Touch of wet and sticky}
*झुळझुळीत*- साडी {Saree }
*कुळकुळीत*- काळा रंग { Black }
*तुळतुळीत*- टक्कल { Bald }
*जळजळीत*- टिळकांचे अग्रलेख { Highlight }
*टळटळीत*- दुपारचे रणरणते ऊन { Hard Sunny day }
*ढळढळीत*- सत्य {  Truth }
*डळमळीत*- पक्के नसलेले { Not Sure }
*गुळगुळीत*- स्मूथ { Smooth }
*गुळमुळीत*- स्पष्ट न बोलणे { Not speaking clear }

ह्या शब्दांना
इंग्रजी, हिंदी अथवा कुठल्याही भाषेत प्रतिशब्द शोधून दाखवा.These words can't be found in any other language

आहे जगातली इतर कोणती भाषा इतकी समृद्ध ? Marathi is rich 

मराठी दिनाच्या सर्वांना भरपूर शुभेच्छा.. Happy Marathi Day {27th Feb}

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Amazing !!

 *Wonderful facts of the life!* *If a cat crosses the road it is said to be bad omen. But most accidents take place when dogs cross the road...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!