बदलाव--------
शख्सियतें बदल जातीं हैं,हादसों के बाद,
सन्नाटे पसर जाते हैं जलजलों के बाद,
जिन चेहरों पर चमकती थी हंसी कल तक,
पुत जाती है मुर्दनी सी ऐसे तूफानो के बाद ,
कल तक थे जहाँ दिलेरी के आलम ,
बेपरवाही के आलम,
चौकन्ने से हर वक़्त नज़र आते हैं ऐसे बवंडरों के बाद,
जो पल पल मरे हों डर के मारे,
पिस्तौलों की नोकों पर जिन्होंने,
खौफनाक पल हों गुजारे,
वे अन्दर से मर जाते हैं ,
ऐसी बेमौत के बाद!
शब्द अर्थ--जलजला-भूकंप,आलम -हाल
शख्सियतें बदल जातीं हैं,हादसों के बाद,
सन्नाटे पसर जाते हैं जलजलों के बाद,
जिन चेहरों पर चमकती थी हंसी कल तक,
पुत जाती है मुर्दनी सी ऐसे तूफानो के बाद ,
कल तक थे जहाँ दिलेरी के आलम ,
बेपरवाही के आलम,
चौकन्ने से हर वक़्त नज़र आते हैं ऐसे बवंडरों के बाद,
जो पल पल मरे हों डर के मारे,
पिस्तौलों की नोकों पर जिन्होंने,
खौफनाक पल हों गुजारे,
वे अन्दर से मर जाते हैं ,
ऐसी बेमौत के बाद!
शब्द अर्थ--जलजला-भूकंप,आलम -हाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें