मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

मंगलवार, 14 जून 2016

Insaani Dimag !!

इंसानी दिमाग--
इंसानी दिमाग  होता है ,
बहुत ज्यादा complicated
clever और brilliant
Dull और intelligent
खोपचे बने होते हैं इसमें कई ,
जिसमे उसके concerned लोग होते हैं set
किसी  से मिलना ना हो ,कुछ देना ना हो ,
तो फटाक से कर लेता है
कोई न कोई  बहाना create
प्यार से मिलता दिख भी रहा रहा  हो अगर किसी,से,
तो हो सकता  है वो उसकी शख्सियत का  हो Duplicate
Plan करता है बेहतरीन
चाहता हैं फायदे मिलते रहें ,सभी ओर से उसे
और सारे काम होते रहें उसके Perfect
कभी  बड़ी ही खूबसूरती से छिपाए रखता है
LOVE के आवरण के पीछे HATE
ज़माने गुजर गए
जब वो हुआ करता था
अंदर बाहर से एक
निबाहता था स्नेह ,मित्रता ,रिश्तेदारी ईमान से
अब पता ही नहीं चलता
कहाँ असली हैं वो ,और कहाँ है Fake
उसकी Success,Bank Balance
Name और Fame से होता है उसका Respect
उसके Status से किया जाता है उसको Rate
आम भी ख़ास भी ,Criminal भी होता है ये
कुछ बस " खाया पीया कुछ नहीं गिलास तोडा बारह आना "
कोई कोई ही होता है जो बन जाता है Great !!


1 टिप्पणी:

Today’s Tip !! Once upon a time !! ( 2 )

 We the generation born in 1950’s to 1960’s and became Teenagers in 70’s was the best period for us in all around. It is said that Literatur...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!