गधा पहलवान !
अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान
डालिये नज़र चारो ओर, दिख जाएंगे ये साहबान
और इनके कद्रदान
धरा रहेगा आपका ,जब ये बघारें अपना ज्ञान
देखते ही बनती है इनकी ,आन बान ओ शान
ख़ुदा जाने क्या खूबियां हैं ,वक़्त इनपर मेहरबान
अच्छे अच्छे बुद्धिजीवी,अनुभवों की खान
चप्पल चटखाते फिरें ,कलम घिसें नादान
और ये फरमाएं आराम
ईमानदार उम्र भर बना रहे दरबान
खाए सूखी रोटी के टुकड़े ,गधा खाए पकवान
ना होना हैरान परेशान ,ना जी करना हलकान
ऊपरवाला देख रहा है ,नहीं है वो ,इन बातों से अनजान
उसकी दृष्टि में तुम्हारा ,ऊंचा है सम्मान !
अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान
डालिये नज़र चारो ओर, दिख जाएंगे ये साहबान
और इनके कद्रदान
धरा रहेगा आपका ,जब ये बघारें अपना ज्ञान
देखते ही बनती है इनकी ,आन बान ओ शान
ख़ुदा जाने क्या खूबियां हैं ,वक़्त इनपर मेहरबान
अच्छे अच्छे बुद्धिजीवी,अनुभवों की खान
चप्पल चटखाते फिरें ,कलम घिसें नादान
और ये फरमाएं आराम
ईमानदार उम्र भर बना रहे दरबान
खाए सूखी रोटी के टुकड़े ,गधा खाए पकवान
ना होना हैरान परेशान ,ना जी करना हलकान
ऊपरवाला देख रहा है ,नहीं है वो ,इन बातों से अनजान
उसकी दृष्टि में तुम्हारा ,ऊंचा है सम्मान !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें