इत्ती सी ज़िन्दगी
इत्ती सी ज़िन्दगी,बित्ती सी ज़िन्दगी
कभी लगती है गाती गुनगुनाती सी ज़िन्दगी
कभी हंसती मुस्कुराती ,खिलखिलाती सी ज़िन्दगी
कभी रोती बिलखती आहें भरती सी ज़िन्दगी
बड़े बड़े ख्वाबों की फेहरिस्त ,पूरे करने की ख्वाहिश
हरएक की ,चाहे जित्ती भी है ज़िन्दगी
किसी की महँगी ,किसी की सस्ती सी है ज़िन्दगी ?
लाखों खलेरों ,झगड़े टंटों की दास्तान
बस इसीमे गुज़रती सी ज़िन्दगी
कड़वी कभी खट्टी कभी मिठ्ठी सी ये ज़िंदगी
हम कभी सोचते है जैसी ,उत्ती भी बुरी नहीं है ज़िन्दगी
हर एक की अलग ,दौड़ती भागती ,या घिसटती सी ज़िन्दगी
लेकिन हर हाल में ,हर एक की ,”चलती जाती” है ज़िन्दगी
कभी ठहरती रूकती नहीं,”बँट “ज़रूर जाती है ज़िन्दगी
बचपन की “मौज”जवानी का “नशा”बुढ़ापे की “सिमटती”सी ज़िन्दगी
मेरी ,तुम्हारी,इसकी उसकी ,सबकी ,हथेली से रेत की तरह “फिसलती”ज़िन्दगी !!!
कभी लगती है गाती गुनगुनाती सी ज़िन्दगी
कभी हंसती मुस्कुराती ,खिलखिलाती सी ज़िन्दगी
कभी रोती बिलखती आहें भरती सी ज़िन्दगी
बड़े बड़े ख्वाबों की फेहरिस्त ,पूरे करने की ख्वाहिश
हरएक की ,चाहे जित्ती भी है ज़िन्दगी
किसी की महँगी ,किसी की सस्ती सी है ज़िन्दगी ?
लाखों खलेरों ,झगड़े टंटों की दास्तान
बस इसीमे गुज़रती सी ज़िन्दगी
कड़वी कभी खट्टी कभी मिठ्ठी सी ये ज़िंदगी
हम कभी सोचते है जैसी ,उत्ती भी बुरी नहीं है ज़िन्दगी
हर एक की अलग ,दौड़ती भागती ,या घिसटती सी ज़िन्दगी
लेकिन हर हाल में ,हर एक की ,”चलती जाती” है ज़िन्दगी
कभी ठहरती रूकती नहीं,”बँट “ज़रूर जाती है ज़िन्दगी
बचपन की “मौज”जवानी का “नशा”बुढ़ापे की “सिमटती”सी ज़िन्दगी
मेरी ,तुम्हारी,इसकी उसकी ,सबकी ,हथेली से रेत की तरह “फिसलती”ज़िन्दगी !!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें