मैगी
मैगी वापस लौट के आई ,
पूरी शान ओ शौकत से आई
सबकी प्यारी और दुलारी
खुद को साबित कर के आई
इलज़ाम लगाने वालों को
ठेंगा बड़ा दिखाती आई
बड़ी बड़ी साज़िशों का
भंडाफोड़ करा के आई
बड़ी कोशिशे की कइयों ने
बाज़ार मैगी का हथियाने की
कभी ये आई ,कभी वो आई
मिली नहीं कामयाबी किसी को,
सबने ऐसा करके बस अपनी खिल्ली उड़वाई
क्योंकि मैगी तो बेदाग़ ही थी
कानूनी जंग भी जीत के आई
बच्चो बूढ़ों और जवानो की
मुस्कान पुरानी लौटा लाईतुम्हारा दिल से स्वागत है मैगी
मैगी वापस लौट के आई ,
पूरी शान ओ शौकत से आई
सबकी प्यारी और दुलारी
खुद को साबित कर के आई
इलज़ाम लगाने वालों को
ठेंगा बड़ा दिखाती आई
बड़ी बड़ी साज़िशों का
भंडाफोड़ करा के आई
बड़ी कोशिशे की कइयों ने
बाज़ार मैगी का हथियाने की
कभी ये आई ,कभी वो आई
मिली नहीं कामयाबी किसी को,
सबने ऐसा करके बस अपनी खिल्ली उड़वाई
क्योंकि मैगी तो बेदाग़ ही थी
कानूनी जंग भी जीत के आई
बच्चो बूढ़ों और जवानो की
मुस्कान पुरानी लौटा लाईतुम्हारा दिल से स्वागत है मैगी
कभी नहीं भूली मैं तुमको
हर दिन याद तुम्हारी आई !!
हर दिन याद तुम्हारी आई !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें