मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

Anmol Moti ---{ 2 }

अन्याय --अन्याय सहने से अन्याय करना अधिक अच्छा है कोई भी इस सिद्धांत को स्वीकार नहीं करेगा --अरस्तु 
अन्याय सह लेने वाला अपराधी होता है यदि वह न सहा जाए तो फिर कोई किसी से अन्याय पूर्ण व्यवहार कर ही नहीं सकेगा --टैगोर 
अन्याय को मिटाओ लेकिन अपने आप को मिटा कर नहीं --प्रेमचंद 
अपमान --- धूल स्वयं अपमान सह लेती है बदले में फूलों का उपहार देती है 
अपमान का डर कानून के डर से किसी तरह काम क्रियाशील नहीं होता --प्रेमचंद अपमानपूर्ण जीवन से मृत्यु अच्छी है --कहावत 
अपराध --दूसरों के प्रति किये गए छोटे अपराध अपने प्रति किये गए बड़े अपराध हैं --अज्ञात 
अपराध मनुष्य के मुख पर लिखा रहता है --गाँधी 
अपराधी मन संदेह का अड्डा है --शेक्सपियर 
अभिमान--जरा रूप को आशा धैर्य को मृत्यु प्राण को असूया धर्म चर्या को क्रोध श्री को काम लज्जा को और अभिमान सबको हराता है --विदुरनीति अभिमान नरक का मूल है --महाभारत 
अभिमान टूटने के लिए बना है --कहावत 
कोयल दिव्य आम्ररस पीकर भी अभिमान नहीं करती लेकिन मेंढक पानी पीकर ही टर्राने लगता है --प्रसंग रत्नावली 
कबीरा गरब ना कीजिये कबहुँ न हँसिये कोय 
अबहुँ नाव समुद्र में का जाने का होय --कबीर 
समस्त महान गलतियों की तह में अभिमान ही होता है --रस्किन 
किसी भी हालत में अपनी शक्ति पर घमंड ना कर यह बहुरुपिया आसमान हर घडी हज़ारों रंग बदलता है --हाफिज 
जिसे होश है वह कभी घमंड नहीं करता --शेख सादी 
घमंडी आदमी प्रायः शक्की हुआ करता है --प्रेमचंद
 अभिलाषा --हमारी अभिलाषा जीवन रूपी भाप को इंद्रधनुष का रंग दे देती है --टैगोर 
अभिलाषा सब दुखों का मूल है ---बुद्ध 
अभिलाषाओं से ऊपर उठ जाओ वे पूरी हो जाएँगी मांगोगे तो वे तुमसे दूर जा पड़ेंगी --रामतीर्थ 
कोई अभिलाषा अपूर्ण नहीं रहती --खलील जिब्रान 
अभिलाषा ही घोडा बन सकती तो प्रत्येक मनुष्य घुड़सवार बन जाता --शेक्सपियर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Dharavahik crime thriller ( 203)

Babu Singh said , “ It was tough to assume who is carrying good amount of money and who is not but but Langada said , “ I have two informers...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!