ध्येय --हमारा ध्येय सत्य होना चाहिए न की सुख---सुकरात
ध्येय जितना महान होता है उसका रास्ता उतना ही लम्बा और बीहड़ होता है --साने गुरूजी
पशुता सुख की ओर खींचती है मानवता आज़ादी की ओर --विनोबा
यदि परिस्थिति अनुकूल हो तो सीधे अपने ध्येय की ओर चलो लेकिन यदि परिस्थितियां अनुकूल न हों तो उस मार्ग का अनुसरण करो जिसमे सबसे काम बाधा आने की सम्भावना हो --तिरुवल्लुवर
अपने लक्ष्य को न भूलो अन्यथा जो कुछ मिलेगा उसी में संतोष मानने लगोगे --बर्नार्ड शॉ
लक्ष्य रखना काफी नहीं है उसे प्राप्त करना चाहिए --इटालियन कहावत
इससे बड़ी कोई घातक भूल नहीं की हम मंज़िल को मंज़िल -ए -मक़सूद समझें या किसी पड़ाव पर ठहरे रहें --अरविन्द
अपने जीवन का लक्ष्य बनाओ और इसके बाद अपनी सारी शारीरिक और मानसिक शक्ति उसमे लगा दो --कार्लाइल
नक़ल--किसी को अपना व्यक्तित्व छोड़कर दूसरे का व्यक्तित्व नहीं अपनाना चाहिए --चेनिंग
नक़ल के लिए भी अकल चाहिए --फ़ारसी कहावत
मानव नक़ल करने वाला प्राणी है और जो सबसे आगे होता है वो नेतृत्व करता है --शिलर
उपदेश की बजाय कहीं हम नक़ल कर के ही सबकुछ सीखते हैं --बर्क
जहाँ नक़ल है वहां खाली दिखावट होगी वह मूर्खता है --जोंसन
नम्रता --बड़े को छोटा बनकर रहना चाहिए क्योंकि जो अपने आप को बड़ा मानता है वह छोटा बनाया जाता है और जो छोटा बनता है वह बड़ा पद पाता है --ईसा
यदि ज्ञान प्राप्त करना चाहता है तो नम्र बन और जब ज्ञान प्राप्त कर ले तब और भी नम्र बने --द वॉइस ऑफ़ साइलेंस
नम्रता और खुदा के खौफ से इज़्ज़त और ज़िन्दगी मिलती है --सुलेमान
संसार के विरुद्ध खड़े रहने की शक्ति प्राप्त करने के लिए मगरूर या तुच्छ बनने की आवश्यकता नहीं ईसा दुनिया के खिलाफ खड़ा रहा बुद्ध,प्रह्लाद सभी ,नम्रता के बिना संभव न था
नम्रता में लचीलापन और जीतने की कला है --विनोबा
मेरा विश्वास है वास्तविक महान परुष की पहचान नम्रता है --रस्किन
ध्येय जितना महान होता है उसका रास्ता उतना ही लम्बा और बीहड़ होता है --साने गुरूजी
पशुता सुख की ओर खींचती है मानवता आज़ादी की ओर --विनोबा
यदि परिस्थिति अनुकूल हो तो सीधे अपने ध्येय की ओर चलो लेकिन यदि परिस्थितियां अनुकूल न हों तो उस मार्ग का अनुसरण करो जिसमे सबसे काम बाधा आने की सम्भावना हो --तिरुवल्लुवर
अपने लक्ष्य को न भूलो अन्यथा जो कुछ मिलेगा उसी में संतोष मानने लगोगे --बर्नार्ड शॉ
लक्ष्य रखना काफी नहीं है उसे प्राप्त करना चाहिए --इटालियन कहावत
इससे बड़ी कोई घातक भूल नहीं की हम मंज़िल को मंज़िल -ए -मक़सूद समझें या किसी पड़ाव पर ठहरे रहें --अरविन्द
अपने जीवन का लक्ष्य बनाओ और इसके बाद अपनी सारी शारीरिक और मानसिक शक्ति उसमे लगा दो --कार्लाइल
नक़ल--किसी को अपना व्यक्तित्व छोड़कर दूसरे का व्यक्तित्व नहीं अपनाना चाहिए --चेनिंग
नक़ल के लिए भी अकल चाहिए --फ़ारसी कहावत
मानव नक़ल करने वाला प्राणी है और जो सबसे आगे होता है वो नेतृत्व करता है --शिलर
उपदेश की बजाय कहीं हम नक़ल कर के ही सबकुछ सीखते हैं --बर्क
जहाँ नक़ल है वहां खाली दिखावट होगी वह मूर्खता है --जोंसन
नम्रता --बड़े को छोटा बनकर रहना चाहिए क्योंकि जो अपने आप को बड़ा मानता है वह छोटा बनाया जाता है और जो छोटा बनता है वह बड़ा पद पाता है --ईसा
यदि ज्ञान प्राप्त करना चाहता है तो नम्र बन और जब ज्ञान प्राप्त कर ले तब और भी नम्र बने --द वॉइस ऑफ़ साइलेंस
नम्रता और खुदा के खौफ से इज़्ज़त और ज़िन्दगी मिलती है --सुलेमान
संसार के विरुद्ध खड़े रहने की शक्ति प्राप्त करने के लिए मगरूर या तुच्छ बनने की आवश्यकता नहीं ईसा दुनिया के खिलाफ खड़ा रहा बुद्ध,प्रह्लाद सभी ,नम्रता के बिना संभव न था
नम्रता में लचीलापन और जीतने की कला है --विनोबा
मेरा विश्वास है वास्तविक महान परुष की पहचान नम्रता है --रस्किन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें