मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

सोमवार, 28 मई 2018

Wajood Se : Shukriya !!{150} Shukriya !!

शुक्रिया तेरा तहे दिल से शुक्रिया 
ए दुनिया तूने सबकुछ दे दिया 
उम्मीद का एक कतरा भी न छोड़ा मेरे दामन में 
इसे नाउम्मीदी के ख़ारों से भर दिया 
आँखों की चमक को आंसुओं में डुबो दिया 
लबों का तबस्सुम मायूसी से ढक  दिया 
मेरी ज़िंदादिली को तूने थका दिया 
करती रही कोशिश दर कोशिश ,
तुझे  अपना बनाने की लेकिन,
तूने तो इसे सिरे से पराया कर दिया 
फिर भी ज़िन्दगी की लाठी हाथ में लिए 
चली जा रही हूँ मैं,
यह भूल कर क्या खो दिया मैंने ,
और क्या पा  लिया !!

शुक्रिया:धन्यवाद,तबस्सुम: मुस्कराहट,कतरा:बूँद,खार : कांटे ,ज़िंदादिली : जीवनी शक्ति 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Today’s Tip : Journey of Pain !!

 Today’s Tip : Journey of pain  Pain is completely a personal feeling one has to face whether it is physical or mental. A child’s birth is p...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!