मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

शनिवार, 24 जुलाई 2021

Dharavahik Upanyas-----Anpekshit----{463}

 डिनर कर के सभी सो गए ,अब सभी के कमरे नीचे ही थें एवं आसपास ही थे। अगले दिन विशेष कुछ  था नहीं। वैसे तो होटल से ही जो स्नो कवर्ड माउंटेन दिखता था उसे देख कर ही हिल स्टेशन में होने का आभास प्रसन्न कर देता था। सृष्टि ने उस दिन ब्रेकफास्ट के बाद ही होटल के मसाज पार्लर से अपॉइंटमेंट लिया हुआ था ,अतः सृष्टि उसकी मम्मी एवं नीलांजना ,तीनो ही पार्लर में चले गए ,सुबीर संकल्प विभोर एवं सृष्टि के पापा वही अहाते में बैठे गप शप करने लगे। बलजीत ने बताया था कि आज रात को होटल के टेरेस पर डांस पार्टी है सभी कस्टमर्स के लिए तो सभी उत्साहित हो गए। लगभग दो घंटों के बाद सृष्टि नीलांजना एवं सृष्टि की मम्मी लौट आईं। कल इस सभी को धर्मशाला के लिए निकल जाना था। और सांझ होने में अभी देर थी अतः सभी ने थोड़ी बहुत शॉपिंग करने का विचार किया। सभी लोग बाहर निकले,नीचे उतारते ही सामने हिमांचल वाली जो बड़ी सी शॉप उन लोगों ने देखी थी। सृष्टि ने स्वयं के लिए एक शॉल ली ,एक मम्मी की पसंद की मम्मी को दिलवाई एवं  नीलांजना को उसकी पसंद की दिलवाई। शॉल खरीदने के पश्चात् वे लोग सामने के जनरल स्टोर में गए ,वहां से उन्होंने ग्रीन चिली चुख ,एवं रेड चिली चुख ,खरीदे ,ये वहां की विशेषताएं थीं। वहां से वे लोग आगे बढ़ गए। मार्केट में कई सारी शॉप्स थीं ,जहां से संकल्प ने वुडेन फुट एक्यूप्रेशर मसाजर खरीदा ,उस समय सुबीर सामने की शॉप से स्टील एवं कॉपर के मजबूत से की रिंग्स खरीद रहे थे ,नीलांजना ने भी अपनी  पसंद का गणपति का एक छोटा सा की रिंग लिया था। संकल्प एवं सृष्टि और आगे भी वॉक करने के मूड में थे अतः बाकी लोग होटल लौट आये। आते हुए शार्ट कट वाले पहाड़ी रास्ते पर नीलांजना को एक चाइनीज़ दुकान दिखी ,नीलांजना ने वहां से एक जोड़ी चप्पल खरीदी ,जो निरंतर पांच वर्षों तक पहनते रहने के पश्चात् भी यथा स्थिति ही रहीं। ---क्रमशः ---

1 टिप्पणी:

  1. Feel the new meaning of the massage at the Life Wellness Center where we expect you to offer a variety of classic and exotic massages. Only massage leads to complete relaxation of mind and body by eliminating stress, ejection of toxins from the skin, and muscle tension.
    Massage Parlors in San Diego, CALIFORNIA

    जवाब देंहटाएं

Today’s Tip !! Once upon a time !! ( 2 )

 We the generation born in 1950’s to 1960’s and became Teenagers in 70’s was the best period for us in all around. It is said that Literatur...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!