मेरे बारे में---Nirupama Sinha { M,A.{Psychology}B.Ed.,Very fond of writing and sharing my thoughts

मेरी फ़ोटो
I love writing,and want people to read me ! I some times share good posts for readers.

रविवार, 8 मार्च 2020

Wajood Se : By Nirupama Sinha !! {51} Karishma !!

करिश्मा------

ए मेरी जिंदगी,
तूने क्यों इतनी देर लगाई ,
कब से इन्तजार था तेरा,
तू अब आई तू अब आई ,
कभी कभी बस दूर से ही,
तूने अपनी झलक दिखाई,
क्यों मेहरबां न हुई पहले ,
क्यों बनी रही बस परछाई,
मैं भागती रही तेरे पीछे,
पर तू मेरे हाथ न आयी,
कितनी हसीन और  पुरकशिश है तू,
मैं हरदम ही तुझको ललचाई,
क्यों नाराज रही तू मुझसे,
मैंने तो तुझसे प्रीत लगाईं,
जितना और जो भी दिया तूने ,
एहसान समझ कर के अपनाई,
तू नेमत है,तू रहमत है,
तू करसाज़,
 तू करिश्माई,
शिद्दत से महसूस हुई तू,
जब जब तू खुशियाँ लाई!

शब्द अर्थ--रहमत--प्रभु की अनुकम्पा,पुरकशिश--आकर्षक,कारसाज़--चमत्कारी,शिद्दत-बेताबी से 

1 टिप्पणी:

Today’s Tip !! Once upon a time !! ( 2 )

 We the generation born in 1950’s to 1960’s and became Teenagers in 70’s was the best period for us in all around. It is said that Literatur...

Grandma Stories Detective Dora},Dharm & Darshan,Today's Tip !!